भारतीय सीमा में मंडराया पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर
पुंछ इलाके में रविवार को एक पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर उड़ता देखा गया।एक दिन पहले ही, भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलाबारी का आदान-प्रदान। पाकिस्तानी सेना ने कर्नाह सेक्टर में एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया था। साधपोरा में भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने के लिए उन्होंने छोटे हथियार, स्वचालित बंदूक और मोर्टार का इस्तेमाल किया। 29 सितंबर को ही देशभर में ‘पराक्रम पर्व’ मनाया गया जिसके तहत 2016 में इसी दिन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का जश्न मना।सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ मनाए पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ निवारक कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि सीमा सुरक्षा बल ने अपने जवान की हत्या के बदले में दो दिन पहले सीमा पर पाकिस्तानी बलों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। उन्होंने यहां मीडिया से कहा, “सीमा पर घुसपैठ हो रही है और हम सीमा पर ही बहुत से घुसपैठियों को ढेर कर चुके हैं, उन्हें घुसपैठ की इजाजत नहीं दी जाएगी। मुझे विश्वास है कि इस तरह की एक कार्रवाई पाकिस्तान को प्रशिक्षण और आतंकवादियों को भेजने से रोकती है।”मैंने बीएसएफ के जवानों से कह दिया है कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और आपको पहले गोली नहीं चलानी है। लेकिन, उधर से गोली चले तो फिर अपनी गोलियां नहीं गिननी।”