a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeप्रदेशभय मुक्त होकर मतदान करें – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

भय मुक्त होकर मतदान करें – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

भय मुक्त होकर मतदान करें – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव ने आज विदिशा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया वही बनाए गए स्ट्रांगरूम संधारित निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रकार के फार्मो के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसी केमरो के माध्यम से की जाने वाली निगरानी को मौके पर देखा और कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक आहूत कर तमाम नोडल अधिकारी और अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान हर मतदाता भयमुक्त होकर मतदान केन्द्रों में पहुंचकर अपना मत दें का संदेश हर मतदाता तक पहुंचे ही नही वरन मतदान के दिन उन सबके द्वारा मतदान भी किया जाए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव को विदिशा जिले की विधानसभाओं में अब तक निर्वाचन संबंधी कार्यो के मद्देनजर की गई तैयारियों की जानकारी कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या विशेष अभियान के दौरान मतदाता सूची में दर्ज की गई है। जिले की पांचो विधानसभाओं में कुल नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे। मतदाता जागरूकता के लिए जिले में किए गए प्रबंधों का भी उनके द्वारा रेखांकन किया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने कहा कि इस बार कम से कम अस्सी प्रतिशत मतदाता अपने मतो का उपयोग करें इसके लिए हर स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने एसएसटी और एफएसटी के तहत अधिक से अधिक धरपकड़ करने के निर्देश आबकारी विभाग, पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। श्री राव ने कहा कि निर्वाचन के दौरान मुझे कही भी अवैध शराब विक्रय, बांटने की शिकायते प्राप्त नही होना चाहिए इसके लिए संबंधित दोनो विभाग अपने-अपने स्तर पर कसावट लाएं। इसी प्रकार उन्होंने वाहनों में नेमप्लेट, हूटर व सर्चलाइट लगे नही रहना चाहिए अतः अधिक से अधिक सघन जांच पड़ताल कर इस प्रकार के वाहनों पर कार्यवाही की जाए। जिले में अब तक पकड़ी गई अवैध शराब व पूर्व उल्लेखित दशा में वाहनो पर की गई कार्यवाही के प्रकरणों पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी 15 दिवसों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है और उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि नियत अवधि में जिनके द्वारा लक्ष्य प्राप्ति नही की जाती है उनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु मुझे अनुशंसायुक्त पत्र प्रेषित करे।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों पर तैनात किए जाने वाले पुलिसबल के अलावा सेक्टर आफीसरों के साथ संलग्न किए गए पुलिस बल के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने निर्वाचन के मद्देनजर अब तक विभिन्न धाराओं के तहत की गई धरपकड़, किए गए बाउण्डओवर के अलावा, एमसीसी के तहत की गई कार्यवाही की बिन्दुवार जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में 90 प्रतिशत से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के तबादले अन्यंत्र हुए है ताकि किसी भी प्रकार की सम्पर्कता निर्वाचन के दौरान संभव ना हो सकें। उन्होंने पुलिस के द्वारा निर्वाचन को भयमुक्त बनाने हेतु ग्राम स्तर तक किए जा रहे नवाचार को रेखांकित किया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment