दीवार ढहने से 4 की मौत, 2 घायल
ग्वालियर में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से एक घर की दीवार ढह गई, जिसमें दबकर 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। यह घटना ग्वालियर की दर्पण कॉलोनी की बताई जा रही है। इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।जब लोग सो रहे थे। इसी दौरान फ्रिज का कंप्रेसर फट गया, जो इन दिनों अमूमन हर घर में पाया जाता है। फ्रिज का कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाका हुआ और घर की दीवार ढह गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें भी हिल गईं। इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई, जबकि 2 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गहरी नींद में होने के कारण उन्हें संभलने और जान बचाकर भागने का मौका भी नहीं मिला। हालांकि फिलहाल हादसे के कारणों का साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है, पर माना जा रहा है कि यह शॉट सर्किट के कारण हुआ। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है कि आखिर किन कारणों से फ्रिज का कंप्रेसर फट गया और इतना बड़ा हादसा हुआ।