a
Copyright Hindustan Media Diary
निजी नर्सिंग होम की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रदर्शित करनी होगी रेट लिस्ट:- आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, 3 को कारण बताओ नोटिस!-"तानसेन संगीत समारोह" 15 से 19 दिसम्बर तक!-मुख्यमंत्री की यात्रा निवेश का नया युग शुरू करेगी :- उपमुख्यमंत्री-IAS एवं IPS आधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी!-कलेक्टर ने रासुका लगाकर तीन महीने के लिए जेल भेजनें के आदेश!-जर्मन की कम्पनी करेगी मध्यप्रदेश में 100करोड़ का निवेश, सेकड़ो युवाओं को मिलेगा रोजगार!-अपने पूर्व आदेश को निरस्त कर किया नयसंचालनालय स्वास्थ सेवाएं ने!-17 किसानों पर अर्थदण्ड, कलेक्टर के निर्देश के बाद भी जलाई पराली!-मंत्रालय में शासकीय सेवकों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलउप राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू एक सैंकड़ा ग्रामीण डिजिटल कक्षाओं का करेंगे शुभारंभ, केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने लिया तैयारियों का जायजा

उप राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू एक सैंकड़ा ग्रामीण डिजिटल कक्षाओं का करेंगे शुभारंभ, केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने लिया तैयारियों का जायजा

उप राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू एक सैंकड़ा ग्रामीण डिजिटल कक्षाओं का करेंगे शुभारंभ, केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने लिया तैयारियों का जायजा

ग्वालियर जिला डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिये उदाहरण बनने जा रहा है। भारत के उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू  29 सितम्बर को ग्वालियर जिले के ग्रामीण अंचल के 76 सरकारी स्कूलों में 100 डिजिटल कक्षाओं का शुभारंभ करेंगे। “मेरा स्कूल डिजिटल स्कूल” नाम से आयोजित यह शुभारंभ कार्यक्रम इस दिन प्रात: 11 बजे यहाँ मेला परिसर स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित होगा।
केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर मुस्कान फाउण्डेशन और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से ग्वालियर जिले में ये एक सैंकड़ा डिजिटल क्लास स्थापित होने जा रहे हैं। मालूम हो प्रदेश का पहला डिजिटल क्लासरूम भी श्री तोमर की पहल पर उनके द्वारा गोद लिए गाँव (सांसद आदर्श ग्राम योजना) चीनौर में गत वर्ष शुरू हुआ था, जो सफलतापूर्वक सूचना तकनीक के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को कम्प्यूटरयुक्त आधुनिक शिक्षा में पारंगत कर रहा है।
शनिवार को फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित होने जा रहे ग्रामीण डिजिटल स्कूल के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर व हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ श्री सुनील दुग्गल को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है।
जिले के जिन 76 सरकारी स्कूलों में एक सैंकड़ा डिजिटल क्लास शुरू होने जा रहे हैं, उनमें 42 हाईस्कूल,  23 हायर सेकेण्ड्री व 11 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री अंशुमान यादव, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनोहर वर्मा, कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा व एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा और मुस्कान फाउण्डेशन के प्रतिनिधि श्री अभिषेक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment