बैच में 38 प्रकरणों का निराकरण –
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार जैन, सदस्य श्री सरबजीत सिंह की संयुक्त बैच का आयोजन आज विदिशा जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत की गई थी।
आयोग अध्यक्ष श्री जैन ने मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए बताया कि आयोग के समक्ष कुल 56 प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे जिनमें 42 पुराने तथा 14 नए प्रकरण शामिल है। आयोग द्वारा मौके पर 38 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 29 पुराने तथा 9 नए आवेदन शामिल है।
आयोगाध्यक्ष श्री जैन ने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की कार्यप्रणाली, विस्तार और अधिकारों की विस्तारपूर्वक जानकारी मीडियाबंधुओ को दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोग की यह आठवीं बैच है। इसके पश्चात आगामी पांच अक्टूबर को रायसेन जिले में संयुक्त बैच का आयोजन किया गया है।