70 साल में आप मेड इन अमेठी लिखा पतली पिन का चार्जर भी नहीं बना पाए
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों को रिझाने की कोशिश की. कहा कि हम चाहते हैं कि आपके फोन के पीछे, आपकी शर्ट के पीछे और जूते के नीचे मेड इन मध्य प्रदेश लिखा जाए. हम चाहते हैं कि मेड इन इंडिया लिखा जाए. इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कह कहा-‘मेड इन मध्यप्रदेश’ मोबाइल, ‘मेड इन चित्रकूट’ मोबाइल, भेल के मोबाइल, पता नहीं राहुलजी और कहाँ-कहाँ मोबाइल बनाने की फ़ैक्टरी लगाने वाले है! राहुलजी आज भले कुछ भी बोल रहें हैं, पर सच्चाई ये है कि पिछले 70 सालों में ‘मेड इन अमेठी’ लिखा हुआ ‘पतली पिन का चार्जर’ भी नहीं बना पाए!मध्य प्रदेश दौरे के दौरान राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा था कि हम चाहते हैं कि आपके फोन के पीछे, आपकी शर्ट के पीछे और जूते के नीचे मेड इन मध्य प्रदेश लिखा जाए. हम चाहते हैं कि मेड इन इंडिया लिखा जाए, हम चाहते हैं कि मेड बाई एचएएल लिखा जाए. राहुल ने कहा, ‘मोदी सरकार ने 526 करोड़ रूपये का लड़ाकू राफेल विमान 1600 करोड़ रूपये में खरीदने का सौदा किया है.”