इस बार ठंड तोडेगी कई रिकॉर्ड
उत्तर भारत में पिछले तीन दिनों से बहुत कम ही देर के लिए धूप निकली है. और रह-रहकर बारिश भी हो रही है. जहां बारिश नहीं भी हो रही, वहां भी लगातार बादल आसमान में छाए हुए हैं. ऐसे में कई लोगों ने अपने पंखे बंद कर रखे हैं. कई लोगों ने थोड़े-बहुत मोटे कपड़े निकालने पर विचार करना शुरू कर दिया है. ऐसे में कयास यह भी लग रहे हैं कि इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. जब पृथ्वी की दूरी सूरज से बहुत ज्यादा हो जाती है. इसी समय सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है. भारत के मामले में भी ऐसा ही है. कड़ाके की ठंड के वक्त धरती तो सूरज से दूर तो होती ही हैजहां कम दबाव का क्षेत्र हिमालय की तराई के भागों से खत्म हुआ, तुरंत उत्तर भारत में ठंड का मौसम शुरू हो जाएगा