a
Copyright Hindustan Media Diary
निजी नर्सिंग होम की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रदर्शित करनी होगी रेट लिस्ट:- आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, 3 को कारण बताओ नोटिस!-"तानसेन संगीत समारोह" 15 से 19 दिसम्बर तक!-मुख्यमंत्री की यात्रा निवेश का नया युग शुरू करेगी :- उपमुख्यमंत्री-IAS एवं IPS आधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी!-कलेक्टर ने रासुका लगाकर तीन महीने के लिए जेल भेजनें के आदेश!-जर्मन की कम्पनी करेगी मध्यप्रदेश में 100करोड़ का निवेश, सेकड़ो युवाओं को मिलेगा रोजगार!-अपने पूर्व आदेश को निरस्त कर किया नयसंचालनालय स्वास्थ सेवाएं ने!-17 किसानों पर अर्थदण्ड, कलेक्टर के निर्देश के बाद भी जलाई पराली!-मंत्रालय में शासकीय सेवकों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलचंबल घाटी में एक ‘डकैत’ को मौत के घाट उतारा

चंबल घाटी में एक ‘डकैत’ को मौत के घाट उतारा

चंबल घाटी में एक ‘डकैत’ को मौत के घाट उतारा

मुरैना जिले के कर्ण मानपुर गांव में शुक्रवार को एकदम फिल्मी नजारा देखने को मिला। यहां गांववालों ने उनसे पैसे लूटने आए डकैतों में से एक को गोली मार दी। डकैत की मौत के साथ चंबल घाटी में डकैतों और बरसों पुरानी छवि के खिलाफ गांववालों ने बिगुल बजा दिया है। हालांकि, पुलिस को शक है कि ये लोग कहीं से भागे हुए अपराधी थे जिनकी पुलिस को तलाश थी। गांववालों ने पुलिस को बताया कि सात डकैत, जिनमें से पांच हथियारों से लैस थे, पिछले हफ्ते गांवालों को धमकाकर गए थे। उन्होंने बताया कि डकैत 50,000 रुपये और घी की मांग कर रहे थे। मुरैना के एसपी अमित सांघी ने बताया, ‘शुक्रवार रात वे आए और पैसे मांगने लगे। जब उन लोगों ने गोली चलाई तो बचाव में गांववालों ने भी गोली चली दी।पुलिस ने बताया कि गांववालों ने भरमार (देसी) बंदूक से डकैतों का सामना किया। मृत डकैत का शव अगले दिन बरामद किया। उसकी शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। सांघी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उसकी तस्वीरें जारी कर राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस के पास पहचान के लिए भेज दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कोई डकैत नहीं जाना जाता है, इसलिए मृतक का पहचान पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जहां यह घटना हुई वहां से करीब 500 मीटर की दूरी तक खून के निशान थे। इससे संभावना जताई जा रही है कि और डकैत भी घायल हुए हैं।

पुलिस को शक है ये लोग भागे हुए अपराधी हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ अपराधियों की पुलिस को तलाश है। उन्होंने शक जताया है कि मारा हुआ शख्स 16,000 का इनामी बदमाश हो सकता है। दरअसल, यह इलाका राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ता है। इसलिए ऐसे लोगों को सीमा छोड़ने में आसानी होती है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment