छात्रों का हंगामा, बुलाना पड़ा पुलिस फोर्स
वृंदावन में छात्रवृत्ति न मिलने एवं विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पीएमवी पॉलिटेक्निक के छात्र शनिवार सुबह भड़क गए। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के बाहर आकर प्रदर्शन करते हुए मथुरा वृन्दावन मार्ग को जाम कर दिया ।
सीओ सदर के पहुंचने पर छात्र मान गए और कॉलेज में वापस लौट गए। लेकिन एक घंटे बाद छात्र फिर आक्रोशित होकर सड़क पर आ गए और मथुरा वृंदावन मार्ग को जाम कर दिया । मथुरा वृंदावन मार्ग पर जाम लगा दिया।
गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इससे मार्ग के दोनों ओर जाम लग गया। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए मथुरा जनपद के विभिन्न थानों का पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया। कई बार छात्रों को समझाया गया। नहीं माने तो पुलिस ने खदेड़ा भी, लेकिन छात्र बार-बार आक्रोशित होकर के मथुरा मार्ग पर आ जाते।
लगभग दो घंटे की काफी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा समझाने एवं उनकी सभी मांगों को सोमवार तक पूरा के जाने के आश्वासन के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वाहन सवार लोग व्याकुल हो गए।