शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की बेठक
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज जनसम्पर्क विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में कैशलेस इलाज की राशि की सीमा को रूपए दो लाख से बढ़ाकर रूपए 4 लाख किए जाने का निर्णय लिया गया। पत्रकार कल्याण की दिशा में मध्यप्रदेश सरकार निरंतर फैसले ले रही है।
आज ही जनसम्पर्क विभाग के एक अन्य एजेण्डे में मध्यप्रदेश संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियम 2005 में परिवार की परिभाषा में आश्रित माता-पिता को भी शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया। अब पत्रकार के माता-पिता के इलाज का खर्च भी दिया जाएगा। सरकार को इससे 40 लाख रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना होगा। निर्णय के अनुसार आश्रित माता-पिता, जो शासकीय कर्मचारी न हों एवं उनकी पेंशन सहित समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रूपए एक लाख वार्षिक से अधिक नहीं हो, उनका नाम शामिल करने का निर्णय लिया गया।