a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलएक्ट्रोसिटी एक्ट का मध्यप्रदेश में जबरदस्त विरोध, कुत्ते को दीया ज्ञापन

एक्ट्रोसिटी एक्ट का मध्यप्रदेश में जबरदस्त विरोध, कुत्ते को दीया ज्ञापन

एक्ट्रोसिटी एक्ट का मध्यप्रदेश में जबरदस्त विरोध, कुत्ते को दीया ज्ञापन

मध्यप्रदेश के सतना जिले में रविवार को एक्ट्रोसिटी एक्ट का जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया गया। सर्वणों ने प्रदर्शन करने हुए एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सांसद से संवाद कार्यक्रम रखा था। जब भाजपा सांसद गणेश सिंह नहीं पहुंचे तो कुत्ते को विरोध स्वरूप तख्ती पहनाकर ‘हम है सांसद’ ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि सर्वणों ने सैकड़ों की संख्या में सिविल लाइन चौपाटी पर एकत्र होकर सांसद को ज्ञापन देने घर जाना था। लेकिन प्रशासन ने सांसद को ज्ञापन देने से रोक दिया। वहीं सांसद भी इनसे मिलना उचित नहीं समझा और ज्ञापन लेने से मना कर दिया। लिहाजा प्रदर्शनकारियों ने एक कुत्ते को ज्ञापन देकर सांकेतिक विरोध किए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झूमाझटकी भी हुई। इसके बाद सर्व समाज ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर गिरफ्तारी दी।सतना में सर्वणों के साथ सर्व समाज की बैठक हुई। जिसमे निर्णय लिया गया कि इस एक्ट के विरोध में सतना सांसद गणेश सिंह को उनके घर में जाकर ज्ञापन दिया जाएगा। लेकिन जिला प्रशासन ने सांसद के घर में ज्ञापन देने की अनुमति नहीं दी। इसलिए सर्वणों ने सिविल लाइन चौपाटी पर एकत्र होकर सांसद को वहीं बुलाकर ज्ञापन स्वीकारने की बात रखी। फिर भी सांसद ने मौके पर आने से साफ इंकार कर दिया। इस बात से प्रदर्शनकारी भड़क गए। विरोध स्वरूप एक कुत्ते को सांसद की तख्ती पहनाकर ज्ञापन दिया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment