अब पिछड़ों का अल्टीमेटम, तीन दिन में मांगें पूरी नहीं तो फूटेगा गुस्सा
मप्र में पहले ही एससी-एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण समाज ने शासन-प्रशासन को परेशान किया हुआ है और अब ‘पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त मोर्चा’ ने भी अपनी मांगों को लेकर प्रदेश की सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। तीन दिन में मांगें पूरी न करने पर सरकार पर गुस्सा फूटने की चेतावनी भी दी है। पदोन्नति में आरक्षण सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा आज जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा।अजाक्स के जिला अध्यक्ष अशोक बेन ने कहा कि सरकार को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद दो-तीन दिन में मांगें पूरी नहीं करती है तो 23 सितंबर को सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटेगा। इस दिन भोपाल में सम्मेलन बुलाया गया है। इसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के आने का दावा किया जा रहा है।