एटीएम लूटने की थी तैयारी
ग्वालियर। रात के अंधेरे में एटीएम को लूटने के इरादे से पहुंचे बदमाश पुलिस के आने पर भाग गए। घटना झांसी रोड सिथौली स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर बुधवार-गुरुवार की रात 2 बजे की है।झांसी रोड थाना पुलिस को बुधवार-गुरुवार की रात 2 बजे सूचना मिली थी कि झांसी रोड पर सिथौली स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के बाहर कुछ लोग खड़े हैं। हाईवे पर इतनी रात को एटीएम के सामने लोगों का खड़ा होना संदेह पैदा कर रहा है। इनमें से एक युवक के पास हथियार होने की आशंका भी व्यक्त की थी। जिसके बाद एटीएम में लूट के प्रयास की आशंका पर पुलिस अधिकारी तत्काल फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उससे पहले ही पुलिस को देखकर बदमाश भाग गए।10 दिन पहले उसी एटीएम की मशीन तोड़कर चोरी का प्रयास भी हो चुका है। पुलिस के पहुंचने के बाद चोर भाग गए थे। मशीन टूटी देखकर पुलिस ने बैंक प्रबंधन को सूचना दी थी। जबकि डेढ़ साल पहले इसी एटीएम के पास एक एटीएम को काटकर चेस्ट बॉक्स लूटकर ले जाने की घटना भी इसी हाइवे पर हो चुकी है।