a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचल120 एकड़ जमीन, दो किलो सोने सहित 70 करोड़ का आसामी निकला रिटायर्ड ईई

120 एकड़ जमीन, दो किलो सोने सहित 70 करोड़ का आसामी निकला रिटायर्ड ईई

120 एकड़ जमीन, दो किलो सोने सहित 70 करोड़ का आसामी निकला रिटायर्ड ईई

आर्थिक अपराध एवं अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की 20 लोगों की भारी-भरकम टीम ने बुधवार को जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री (ईई) कोदू प्रसाद तिवारी के जबलपुर, सतना, बाराकला और राजेंद्र नगर स्थित ठिकानों पर सुबह पांच बजे छापे मारकर 70 करोड़ से अधिक संपत्ति का पता लगाया है।

ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) राजवर्धन माहेश्वरी ने बताया कि तिवारी ने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों की संपत्ति एकत्र की। इस बात की शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू द्वारा जांच की गई। डीएसपी ने बताया कि तिवारी के एपीआर कटंगा काॅलोनी स्थित आवास को अभी सील कर दिया गया है, वहां पर गुरुवार सुबह से कार्रवाई शुरू की जाएगी। यहां से भी काफी कुछ मिलने की उम्मीद की जा रही है।

संपत्ति… पत्नी, बेटे और बहू के नाम : पूरी संपत्ति अधिकारी सहित उसकी पत्नी गिरिजा तिवारी, बेटे राजेश तिवारी और बहू प्रीति तिवारी के नाम पर है। इसके चलते ईओडब्ल्यू ने चारों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया है।जबलपुर के घर से 120 एकड़ कृषि भूमि, 20 बैंक खाते, पेट्रोल टैंकर, सफारी, क्रेटा वैगनआर, सेंट्रो कार, ट्रैक्टर और बाराकला में एक फ्लैट।
– सतना में 14 प्लाॅट, घर और पेट्रोल पम्प से 20 लाख रुपए नकद, एक किलो की सोने की सिल्ली सहित दो किलो सोने के जेवर, तीन किलो चांदी के जेवर, आलीशान मकान, फ्लैट, 20 बैंक खाते और एक दर्जन से ज्यादा लॉकर मिले हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment