काले झंडों के भय से प्रदेश के मंत्री-विधायक हुए गायब,चुनाव पर पड़ेगा बड़ा असर
ग्वालियर। एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में उपज रहे आक्रोश और सरकार के मंत्री रुस्तम सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित अन्य नेताओं को काले झंडे दिखाए गए हैं। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन और प्रदेश की मंत्री मायासिंह को काले झंडे दिखाए जाने का प्रयास किया गया। इसके बाद अब प्रदेश सरकार के मंत्री अपनी विधानसभा में जाने से हिचक रहे हैं।मंत्रियों के इस तरह गायब होने से लोगों में और क्षोभ बढ़ रहा है, सवर्ण-ओबीसी वर्ग के युवाओं का कहना है कि जो मंत्री-विधायक हमारी बात को सरकार तक नहीं पहुंचा सकते हैं, उनको कुर्सी पर रहने का अधिकार नहीं है। आगामी दो महीने बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है लेकिन जिस तरह से काले झंडों के भय से प्रदेश के मंत्री-विधायक गायब हो रहे है उसका बड़ा असर विधानसभा चुनाव पर देखने को मिल सकता है।