a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलआंदोलन का गढ़ ग्वालियर-चंबल अंचल, दहशत में नेता, चिंता में प्रशासन

आंदोलन का गढ़ ग्वालियर-चंबल अंचल, दहशत में नेता, चिंता में प्रशासन

आंदोलन का गढ़ ग्वालियर-चंबल अंचल, दहशत में नेता, चिंता में प्रशासन

विवादों से घिरे एससी-एसटी एक्ट को लेकर ग्वालियर-चंबल अंचल सवर्ण आंदोलन का गढ़ बन गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले का घेराव करने सहित अंचल के कई नेता सवर्णों के निशाने पर आ गये हैं। इससे नेता दहशत में हैं। आंदोलन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता भी बढ़ गई है। रानी लक्ष्मीबाई के शहादत स्थलपर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपत सिंह मकराना के आंदोलन में कूदने के ऐलान से केंद्र व राज्य सरकारों की परेशानी बढ़ा दी हैं। एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की खिलाफत भी अंचल से शुरू हुई थी। 2 अप्रैल को हुई हिंसा में 8 लोगों की जान गई थी। ग्वालियर, मुरैना व भिंड में स्थिति कंट्रोल करने के लिये कई दिनों तक कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था।सुप्रीम कोर्ट ने एससी- एसटी एक्ट के दुरुपयोग के प्रकरण सामने आने पर गाइडलाइन दी थी कि इस एक्ट में पुलिस गिरफ्तारी जांच के बाद ही करे। 2 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश अप्रभावी करने के लिए सदन में एससी-एसटी एक्ट को और प्रभावी ढंग से लागू कर दिया। इसमें बगैर जांच के गिरफ्तारी के साथ 6 माह तक जमानत नहीं देने का प्रावधान कर दिया।ग्वालियर-चंबल अंचल के सवर्ण इस एक्ट को काला कानून बताते हुए सड़कों पर उतर आये। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया। प्रदेश की केबिनेट मंत्री माया सिंह को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत का भी विरोध किया गया। सवर्णों के विरोध को देखते हुए अंचल के मंत्रियों के बंगलों की सुरक्षा बढ़ानी पड़ी है। इस एक्ट के विरोध में आंदोलन का शंखनाद सर्वणों ने ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई की वीरांगना स्थल पर भगवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर की मौजूदगी में किया गया। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपत सिंह मकराना ने इस आंदोलन को समूचे देश में फैलाने का संकल्प लेकर वोट बैंक का गणित देखने वाले नेताओं की चिंता बढ़ा दी है। देशभर में ग्वालियर-चंबल अंचल सवर्ण आंदोलन के गढ़ के रूप में सामने आया है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment