मुरैना में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झा को दिखाए काले झंडे, चूड़ियां भेंट की
ग्वालियर/मुरैना. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा पास किए एससी-एसटी एक्ट के विरोध में ग्वालियर-चंबल संभाग में आंदोलन गर्माने लगा है। आंदोलित सामाजिक संगठनों द्वारा गत दिवस अशोक नगर में कांग्रेस सांसद ज्याेतिरादित्य सिंधियाके सामने विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद शुक्रवार को मुरैना में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद प्रभात झा को काले झंडे दिखाये एवं चूड़ियां भेंट की।भीड़ में शामिल करीब 100 लोगों ने प्रभात झा को आधे घंटे तक घेरे रखा। झा भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुरैना पहुंचे थे। हालांकि जिला एवं पुलिस प्रशासन से अभी तक किसी संगठन ने रैली, प्रदर्शन या सभा के लिए अनुमति नहीं मांगी है। दरअसल, इस सम्मेलन में मुरैना-श्योपुर सांसद अनूप मिश्रा को भी आना था। भीड़ ने उनके घेराव के लिए ही पूरा कार्यक्रम तय कर रखा था। सोशल मीडिया पर बुधवार को ही सांसद को काले झंडे दिखाकर चूड़ियां भेंट करने की अपील सामान्य वर्ग के लोगों ने कर रखी थी। इसलिए उन्होंने ऐनवक्त पर बीमारी की बात कहकर अपना दौरा ही निरस्त कर दिया। इसके बाद भीड़ ने प्रभात झा का घेराव कर चूड़ियां भेंट की। झा का विरोध करने वाले लोगों को कहना है कि विरोध की खबर मिलने के बाद ही उन्होंने अपना दौरा रद्द किया है।