सदी की सबसे भीषण बाढ़ झेलने के बाद अब केरल में हालात सुधर रहे हैं. सड़क से लेकर घरों तक गाद और मलबा हर जगह दिखाई दे रहा है. इसे हटाने बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने बाढ़ के पहले और बाढ़ के बाद की केरल की कुछ तस्वीरें जारी की गई है. नासा का कहना है कि बांध से छोड़े गए पानी ने बाढ़ को भीषण बना दिया. केरल की बाढ़ में अब तक 474 लोगों की मौत हो चुकी है.भारी बारिश से राज्य के 80% डैम भर गए थे. इडुक्की के 35 गेट एक साथ खोलने पड़े. अगर इसका सही प्रबंधन किया जाता तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता था.