कोलारस से कांग्रेस विधायक ने की संबल योजना की तारीफ; कहा- योजना शुरू करने के लिए सीएम साहब को धन्यवाद
शिवपुरी. कोलारस से कांग्रेसी विधायक महेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में वे भाजपा सरकार की संबल योजना की तारीफ कर रहे हैं और मुख्यमंत्री को इस योजना को शुरू करने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।
26 सेकंड के इस वीडियो में वे कह रहे हैं- मुख्यमंत्री जी! बहुत अच्छी योजना आपने चालू की है। इससे गरीबों को 200 रुपए में एकल बत्ती कनेक्शन मिलेगा… मैं मुख्यमंत्री जी को बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। इस संबंध में विधायक महेंद्र सिंह यादव का कहना है कि बेशक मैंने ऐसा कहा है, लेकिन इसके बाद का पूरा वीडियो भी विरोधियों ने क्यों जारी नहीं किया। विधायक का कहना था कि शिवराज सरकार ने यह योजना इसलिए लागू की है क्योंकि उनका विरोध हो रहा था। लोगों को बिजली की परेशानी को लेकर जेल भेजा जा रहा था। अनाप शनाप राशि के बिजली बिल भेजे जा रहे थे। इसके बाद वोट बढ़ाने के लिए यह योजना लागू कर दी।