भारत के आम चुनाव में दखल दे सकती है ISI, खुफिया एजेंसियां सचेत
एमनेस्टी इंटरनेशनल और एक अमेरिका फर्म ने इस बात को उजागर किया है कि पाकिस्तान चुनाव में ISI ने दखल देने की कोशिश की थी. ISI भारत के चुनावों में भी दखल देने की कोशिश कर सकती है, जिसे लेकर खुफिया एजेंसियां सचेत हो गई
पाकिस्तान में हाल में हुए आम चुनाव से पहले इस तरह के आरोप लगे थे कि पीटीआई नेता इमरान खान को वहां की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई का सहयोग मिल रहा है. अब यह पता चला है कि पाकिस्तान के जन अधिकार संगठनों और राजनीतिक दलों को कुछ संस्थाओं ने अपने खुफिया मिशन के लिए निशाना बनाया था.
ये वही संस्थाएं हैं जिन्होंने साल 2016 में कुछ भारतीय सैन्य अधिकारियों और राजनयिकों की निगरानी की थी. इस बात की जानकारी रखने वाली भारतीय खुफिया एजेंसियां इसे लेकर सचेत हो गई हैं कि अगर आईएसआई 2019 में होने वाले भारत के आम चुनावों में भी दखल देने कोशिश करती है तो उससे कैसे निपटना है.