a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeप्रदेशतेंदूपत्ता संग्राहकों को 494 करोड़ रूपये का मिलेगा बोनस

तेंदूपत्ता संग्राहकों को 494 करोड़ रूपये का मिलेगा बोनस

tendu patta collectors

तेंदूपत्ता संग्राहकों को 494 करोड़ रूपये का मिलेगा बोनस

ग्वालियर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 31 अगस्त को मण्डला में डिण्डोरी और मण्डला के संयुक्त कार्यक्रम में बोनस वितरण का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के लाखों तेंदूपत्ता संग्राहकों को 31 अगस्त 2018 को 494 करोड़ 33 लाख रूपये का बोनस वितरित किया जायेगा़। यह राशि तेंदूपत्ता संग्रहण के इतिहास में सबसे अधिक है।

राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री महेश कोरी ने बताया कि प्रदेश की सभी प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से बोनस वितरण की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बोनस वितरण होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों के आर्थिक उत्थान के लिए संग्रहण मजदूरी दर प्रति मानक बोरा 1250 से बढ़ाकर 2000 रूपये कर दी गई है।

इस वर्ष संग्राहकों को 207 करोड़ रूपये के बोनस के साथ पानी की बोतल, साड़ी, जूते एवं चप्पल भी वितरित किये गये हैं। पहली बार संग्राहकों को 207 करोड़ और 494 करोड़ यानी कुल मिलाकर 701 करोड़ से अधिक की राशि मिल रही हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment