प्रभारी सहायक प्रबंधक निलंबित!
म.प्र. मत्स्य महासंघ (सहकारी) मर्यादित भोपाल के सचिव ने मत्स्य महासंघ, राजगढ़ इकाई प्रभारी श्रीमती सुरेखा सर्राफ, सहायक प्रबंधक (तक.) को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मत्स्य महासंघ भोपाल रहेगा। राजगढ़ इकाई का प्रभार गोपाल डोंगरे, सहायक प्रबंधक (तक.), क्षेत्रीय प्रबंधक, गॉधीसागर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

CATEGORIES Uncategorized