नेशनल हाईवे – 3 पर  प्रतिदिन 10 से भी अधिक गाय हो रही है घायल  बानमोर- भारी वाहनो की ओवर स्पीड के चलते प्रतिदिन 10 से अधिक गाय हो रही है घायल

नेशनल हाईवे – 3 पर प्रतिदिन 10 से भी अधिक गाय हो रही है घायल बानमोर- भारी वाहनो की ओवर स्पीड के चलते प्रतिदिन 10 से अधिक गाय हो रही है घायल

Nishant bhardwaj

नेशनल हाईवे – 3 पर प्रतिदिन 10 से भी अधिक गाय हो रही है घायल
बानमोर- भारी वाहनो की ओवर स्पीड के चलते प्रतिदिन 10 से अधिक गाय हो रही है घायल बारिश का मौसम होने के कारण डिवाइडर पर उगी हुई हरि घांस को अपना भोजन बनाने के लिए जब गाय सड़क पार करती है तभी कोई न कोई भारी वाहन उनमे टक्कर दे जाता है।जिसके कारण कभी गो माता घायल होजाती है तो कभी उनकी जान पर भी बन आती है। गो माता की रक्षा के लिए बानमोर का बजरंग दल सामने आया है वह एक प्राइवेट लोडिंग लेकर हाईवे पर निकलते है और जंहा भी उन्हें कोई घायल गाय मिलती है तो वह तुरंत उसे अपनी गोशाला ले जाते है। वंहा जाकर उनका हर संभव उपचार करते है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )