चिकित्सा उपचार सलाह एवं सुझाव अब मोबाईल पर:- इण्डियन मेडीकल एसोसियेशन
भिण्ड:- इंडियन मेडिकल एसोसिऐशन के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर भिण्ड शाखा ने भी टेलीकंसल्टेशन यानी दूरभाष पर उपचार की सलाह एवं शंका का निवारण ग्रुप का गठन किया है। ग्रुप के गठन का उद्देश आमजन की समस्याओ को फोन पर ही चिकित्सा सुविधाओ से जुडी हुई जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया जावेगा। जिससें उन्हें अस्पताल में अनावश्यक आने की आवश्यकता नही पडेगी। केवल गंभीर रोगियों को ही अस्पताल में आना है।
कोविड-19 से बचाव का एक ही रास्ता है कि आप 14 दिन तक अनावश्यक घूमें नही, एक-दूसरे से मिले नही। उक्त टेलीकंसल्टेशन टीम में निम्नलिखित चिकित्सको को शामिल किया गया है जिनसे उनके दूरभाष नंबर पर निश्चित समय में संपर्क कर चिकित्सा संबधी आवश्यक सलाह एवं सुझाव लिये जा सकते है। यह ग्रूप सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक तथा शाम को 6 बजे से 8 बजे तक कार्य करेगा।
समस्त आमजनो से अनुरोध है निर्धारित समय पर चिकित्सको से आवश्यकतानुसार डॉ विनोद सक्सेना एमडी 9826217565, डॉ राकेश शर्मा एमडी 9425417919, डॉ राधेश्याम शर्मा एमडी 9425127046, डॉ केके दीक्षित एमडी 9425144211, डॉ व्हीसी जैन एमडी 9826242501, डॉ आरके मिश्रा एमडी 8226037705, डॉ शैलेन्द्र परिहार एमडी 8871349989, डॉ हिमांशु बंसल एमएस 7470342025, डॉ. जेएस यादव डीऑर्थो 9826068791, डॉ. श्याममहेश्वरी डीऑर्था 9826217618, डॉ. सौरभ जैन डीऑर्थो 8319647051 डॉ. हिमांशु कुशवाह डीऑर्थो 9104271234, डॉ. विनीत गुप्ता एमडी 9425122792 पर संपर्क करें।