14 अप्रेल को सुबह 10बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
नई दिल्ली:- कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लाॅकडाउन को आगे बढ़ाना है अथवा कुछ छुट प्रदान की जाएगी। तथा आमजन को इस महामारी से निपटने के लिए देश की जनता को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे।
कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में बढ़ते हुए कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए लाॅकडाउन की अवधि को बढ़ा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के लाॅकडाउन के निर्णय एवं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी मेहनत के चलते एक हद तक इस महामारी पर काबू पाने में सफल भी हुए हैं।