श्री खाटू श्याम सेवा समिति ने कराया कीर्तन, फूलों से खेली होली।
बुलन्दशहर:- (पवन शर्मा) आजकल आमजनो का रुझान भक्ति की तर जैदफ से विमुख होता जा रहा है यह सब कलयुग महाराज का प्रकोप होता नजर आ रहा है। अगर कोई भक्त भक्ति भजन कीर्तन पुजा पाठ करता है तो कुसंगति वाले लोग उसकी हँसी उडाते है। ओर उसे भक्ति के मार्ग से हटाने की भरपूर कोशिश करते हैं। यह सब कलयुग महाराज का प्रकोप है। लेकिन इस घोर कलयुग में मन लगाकर भक्ति करना बडा ही कठिन काम है लेकिन सबसे बड़ा परम धर्म भी है। जिससे जीवन की नाव पार लगती है।
उसी को लेकर उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में बाजार चोधरी बाडा में प्रिय बिहारी मंदिर पर श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति ने 22 वाँ मासिक कीर्तन बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ कराया जिसमें दिल्ली व सरकपुर के कलाकारो ने ( देवांशी , अमित रौसा ) भी अपनी आवाज़ का जादू चलाकर भक्तगणो का मन मोह लिया। ओर भक्त गण ताली बजा – बजा कर झूमने को मजबूर हो गये।
श्री खाटू श्याम के दरबार में भक्तगणो ने माथा टेक कर अपनी हाजिरी लगायी ओर प्रसाद ग्रहण करके भजनो का रसपान किया ओर साथ -साथ भंडारा भी खाते नजर आये। कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्री खाटू श्याम का गुणगान करते हुए सभी पदाधिकारीयो व गणमान्य लोगों एंव भक्तो ने नाच गाकर कर फूलों व गुलाल से जमकर होली खेली।ओर खुशी मनाते हुए नजर आये।
इस खाटू श्याम के दरबार में बाबा का दरबार आलोकिक व मनमोहक नजर आ रहा था। ओर श्री खाटू श्याम परिवार के सेवादारो ने बाबा को भोग लगाया ।
श्री खाटू श्याम के दरबार में भंडारे में श्याम परिवार सेवा समिति के सभी पदाधिकारीयो अपनी अपनी डियूडी पर मुस्तैद नजर आये।