a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
HomeअपराधSP नवनीत भसीन के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु महाअभियान।

SP नवनीत भसीन के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु महाअभियान।

SP नवनीत भसीन के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु महाअभियान।

ग्वालियर:-  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन के निर्देशन में दिनांक 22 -23 /2/20 को स्थाई व गिरफ्तारी वारंट की गिरफ्तारी हेतु महा अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मध्य श्रीमती निवेदिता गुप्ता ,नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया व टी आई आलोक परिहार के नेतृत्व में 1 स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी व 2 गिरफ्तारी वारन्टी को आज सुबह घर से सोते हुए दबोचे । 1- स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी मोनू उर्फ विवेक तोमर पुत्र मुन्ना सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी इंदिरा नगर चार शहर का नाका ग्वालियर को न्यायालय श्री मान पवन कुमार पटेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ग्वालियर के प्रकरण क्रमांक 5984/14 व थाना हजीरा के अपराध क्रमांक 182/14 धारा 34(2)आबकारी एक्ट जारी दिनांक 17/10 /19 में स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया ।

प्रकरण में वारन्टी व उसके साथी दिनेश उर्फ सोर्धन कोली निवासी कल्लू काछी की बगिया को दिनांक 10/3/14 को लूटपुरा में300 क्वाटर प्लेन सहित गिरफ्तार किया था जो बेल जम्प कर न्यायालय में अनुपस्थित हो गया था व 8 दिन पहिले शादी करने घर आया था ।यह थाना हजीरा का निगरानी बदमाश है इसके विरुद्ध कुल 30 अपराध दर्ज हैं। 2 कपिल सिकरवार पुत्र रमेश उम्र 30 वर्ष निवासी मकान नंबर 233 न्यू कॉलोनी नंबर 2 को न्यायालय श्रीमान एम एन एच रजवी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय ग्वालियर के प्रकरण क्रमांक 19153/14 व थाना हजीरा अपराध क्रमांक 470/14 धारा 294,427,506,34IPC पेशी दिनांक14/3/20 में जारी गिरफ्तारी वारंट में उसके घर से गिरफ्तार किया ।प्रकरण में दिनांक15 /7/14 वारन्टी ने अपनी पड़ोसन सरला शर्मा के साथ फरियादी कपिल श्रीवास्तव निवासी न्यू कॉलोनी नंबर 2 को अश्लील गालियां दी नुकसान किया व जान से मारने की धमकी दी थी। 3 -भूरा उर्फ राजेन्द्र सिंह परमार पुत्र बैजनाथ परमार उम्र 50 वर्ष निवासी रेशम मील प्रगति नगर ग्वालियर को न्यायालय श्री मान राधा कृष्ण यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ग्वालियर के प्रकरण व क्रमांक2649/18 थाना हजीरा के अपराध क्रमांक 301/17 धारा452,323,294,596,34 IPC पेशी दिनांक 7/7/20 में जारी गिरफ्तारी वारंट में उसके घर से गिरफ्तार किया । प्रकरण में दिनांक30/6/17 को वारन्टी भूरा ने अपने साथी संदीप सिकरवार ,विशाल सिकरवार निवासी गण काँचमील व रवि जादौन निवासी तानसेन नगर के साथ शैलेन्द्र कुशवाह निवासी तानसेन रोड के घर में घुस कर अश्लील गालियां दी मारपीट कर चोंट पहुंचाई व जान से मारनेकी धमकी दी थी । गिरफ्तारी में पुलिस टीम की भूमिका – एसआई नरेंद्र छिकारा ,प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ,आरक्षक जनक सिंह, लेखराज गुर्जर ,पंकज तोमर, शिव सिंह गुर्जर व बदन सिंह यादव की सराहनीय भूमिका रही । ।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment