इस अभिनव पहल से महिला सशक्तिकरण के साथ महिलाओं को रोजगार भी।
ग्वालियर:- कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित कैन्टीन का संचालन अब स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों को कैन्टीन की चाबियां भी सौंपी गई।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की पहल पर कलेक्ट्रेट कार्यालय ग्वालियर में स्थित कैन्टीन का संचालन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा विकासखण्ड डबरा के ग्राम लखनौती के माँ वैष्णो आजीविका स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर की इस अभिनव पहल से महिला सशक्तिकरण के साथ महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।
स्व-सहायता समूह द्वारा कैन्टीन संचालन हेतु सभी शासकीय प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत माँ वैष्णो आजीविका स्व-सहायता समूह का चयन कर जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश कुमार शर्मा एवं जिला प्रबंधक न्यायमूर्ति श्री पुरोहित द्वारा कैन्टीन संचालन हेतु स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों को चाबियां प्रदाय की। समूह की महिला सदस्यों को निर्देश दिए कि कैन्टीन में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के साथ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त कैन्टीन का संचालन हो।