प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण 15 फरवरी से
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश शासन के समस्त विभागों में पदो की पूर्ति हेतु चयन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के छात्र-छात्राओं को आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर में 15 फरवरी 2020 से नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। इसके लिए आवेदक 10 फरवरी 2020 तक अपना आवेदन स्वयं या रजिस्ट्रर्ड डाक से कार्यालयीन समय में कार्यालय संभागीय अनुसूचित जाति परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र शारदा बिहार सिटी सेंटर ग्वालियर में जमा कर सकेंगे।
प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य ने बताया कि विभिन्न विभागों में पदों की पूर्ति हेतु केन्द्र द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं को 3 माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान व आवश्यक विषयों के प्रशिक्षण के साथ कम्प्यूटर द्वारा छात्र-छात्राओं का मोक टेस्ट करवाया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं को अनूसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के साथ मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदन करने की अंतिम तिथि को न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक न हो। आवेदक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखता हो। जिसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। प्रशिक्षण हेतु चयन शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के घटते क्रम में मैरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।