प्रमुख सचिव परिवहन का सराहनीय क़दम।
मध्यप्रदेश शासन के कमाऊ पूतों में शुमार परिवहन विभाग हमेशा से ही अपने कारनामों को लेकर चर्चा का विषय बना रहा है। परन्तु इस बार महकमा अपनी कारगुज़ारियों के लिए नहीं, बल्कि विभाग हित में लिए गए निर्णयों के कारण सुर्खियों में है। इसका श्रेय जाता है वर्तमान में पदस्थ प्रमुख सचिव परिवहन, परिवहन मंत्री एवं परिवहन आयुक्त को, जो कि विभाग हित में नीतिगत निर्णय लेने में सक्षम है।
गौरतलब है कि परिवहन विभाग में अधिकारियों की कमी को देखते हुए पदोन्नति के आधार पर आरटीओ के पद पदोन्नति के अवसर से विभाग में अधिकारियों की कमी को एक हद तक पूरा करने की कोशिश में लगे हैं प्रमुख सचिव परिवहन, जो कि एक सराहनीय कदम है। साथ ही विभाग पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।
काबिलेगौर है कि शीघ्र लेखक वर्ग प्रथम ( राजपत्रित सेवा श्रेणी दो) को पदोन्नति कर विभाग में अधिकारियों की कमी को दूर करने का सराहनीय प्रयास काबिले-तारीफ ही नहीं बल्कि विभाग हित में भी होगा। ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश शासन के अन्य विभागों में भी जैसे कि मप्र सचिवालय, मंत्रालय ग्रह विभाग, उच्च शिक्षा विभाग सहित राजस्व मंडल राजस्व विभाग में भी शीघ्र लेखक वर्ग प्रथम ( राजपत्रित सेवा श्रेणी दो) को पदोन्नति किया गया है।