पंजाब एवं हरियाणा के वाहनों पर शंका, दिए जांच के आदेश:- आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा
ग्वालियर:- आबकारी आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा ने आबकारी माफियाओं के विरूद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजाब एवं हरियाणा राज्यों से सड़क मार्ग से आने वाले वाहनों की सघन जांच करें। श्री बहुगुणा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए।
बैठक में ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, सहायक आयुक्त आबकारी श्री मानिकपुरी, जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।
आबकारी आयुक्त ने शराब दुकानों की मैपिंग करने के भी निर्देश दिए। बैठक में आबकारी विभाग के कार्यालय एवं अधिकारियों-कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु भूमि आवंटन पर भी चर्चा की गई।