27 जनवरी को होगा पंच एवं सरपंच पदों का आरक्षण:- शिवम वर्मा
ग्वालियर:- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय ग्वालियर के सभागार में प्रशिक्षणा सह कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम मुरार श्रीमती जयति सिंह, एसडीएम डबरा श्री राघवेन्द्र पाण्डे, घाटी गाँव मुहम्मद सुनिस कुरैसी, एडीसनल सीईओ जिला पंचायत डॉ. विजय दुबे सहित जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 27 जनवरी को पंच एवं सरपंच के पदों का आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। यह प्रक्रिया जनपद स्तर पर होगी। जबकि 30 जनवरी को जिला स्तर पर जिला एवं जनपद पंचायतों के वार्डों का आरक्षण किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में पंच एवं जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, जनजाति की जनसंख्या वर्ष 2011 के आरोही आरक्षण में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण रहेगा। पिछडा वर्ग के आरक्षण में महिलाओं का 50 प्रतिशत चक्र अनुसार आरक्षण रहेगा। प्रशिक्षण आरक्षण की प्रक्रिया को उदारहण सहित बताया गया।
इसीप्रकार शेष अनारक्षित वर्गों में भी 50 प्रतिशत महिला आरक्षण संबंधी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि सरपंच एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत का चक्र अनुसार आधार पर अनूसूचित जाति एवं जनजाति, पिछडा वर्ग का आरक्षण किया जाएगा। जिसमें 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं का रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए ग्राम स्तर पर पंचायतों से जुडे समस्त कर्मचारी जनसंख्या का आंकलन करें कि किसी ग्राम पंचायत में उनका कितना प्रतिशत है। जिससे आरक्षण की प्रक्रिया पारदर्शिता तरीके से सम्पन्न कराई जा सके।