सड़क पर व्यवधान पैदा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे:- अनुराग चौधरी
ग्वालियर:- ग्वालियर को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल लाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ ही शहर के नागरिक भी स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। ग्वालियर में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिला अधिकारियों को भी स्वच्छता कार्य में जनजागरूकता लाने तथा स्वच्छता में सहभागिता के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। स्वच्छता में शासकीय प्रयासों के साथ-साथ आमजनों की भागीदारी भी जरूरी है।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रात: मुरार क्षेत्र का भ्रमण कर स्वच्छता में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री किशोर कन्याल, एसडीएम श्रीमती जयति सिंह , अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने गांधी रोड थाटीपुर से होते हुए बारादरी चौराहा मुरार तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा रोड पर खड़े होने वाले ठेले, गुमटी आदि जोकि गंदगी फैला रहे थे, उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए l उन्होंने निगम के अधिकारियों से कहा कि सड़क के दोनों ओर जहां भी मिट्टी के ढेर हैं उन्हें साफ कराया जाए, ताकि रोड़ का पूर्ण उपयोग हो सके। इसके साथ ही दीवारों पर एवं चौराहों पर लगे पोस्टर आदि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए l
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मुरार में कल्याण हॉस्पिटल के बाहर चाय की गुमटी के आस-पास गंदगी पाए जाने पर दुकानदार पर दण्ड लगाने के साथ-साथ दुकानदार से ही सफाई कराई। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के बाहर तम्बाकू, सिगरेट विक्रय पर प्रतिबंध होने के बाबजूद विक्रय पाए जाने पर संबंधित क्षेत्राधिकारी को प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।