शिक्षा के गुणात्मक सुधार की जरूरत:- कलेक्टर अनुराग चौधरी
ग्वालियर:- जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होने के साथ विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा का बेहतर वातावरण प्राप्त हो, इसके लिए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने संकुल प्राचार्य, जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी प्राचार्च, बीओ, बीआरसी, बीएससी की आयोजित संयुक्त बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.-1 मुरार में रविवार को आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी, डीपीसी श्री संजीव शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य श्री जे पी मौर्य आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों की योग्यता एवं वेतन निजी विद्यालयों के शिक्षकों से अधिक होने के बाद भी बच्चों की शिक्षा का स्तर एवं परीक्षा परिणाम शासकीय विद्यालयों के अनुरूप प्राप्त नहीं हो रहे हैं, जो शिक्षकों को सोचने के साथ इसमें सुधार करने की आवश्यकता है। इसके लिए शिक्षकों को स्वयं भी अध्ययन करना जरूरी है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों की प्रोफाइल पंजी संधारित की जाए, जिसमें छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर, उपस्थिति आदि का उल्लेख हो। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें जिले, प्रदेश एवं देश के संबंध में मूलभूत एवं सामान्य जानकारी भी दें। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि एक्सीलेंस स्कूल की तर्ज पर प्राचार्य कार्ययोजना तैयार करके भेजें, जिससे एक्सीलेंस स्कूलों के मापदण्डों के अनुरूप तीन अन्य एक्सीलेंस स्कूल भी शुरू करने की कार्रवाई की जा सके।