a
Copyright Hindustan Media Diary
31अक्टूबर एवं 1नबंबर को दो दिन रहेगी छुट्टी!-पुलिस निरिक्षक का तबादला आदेश जारी!-वायरल सूची को लेकर अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज!-दीपावली की छुट्टियां घोषित, सामान्य विभाग ने जारी किए आदेश! देखें कितने दिन?-सांची का एक और उत्पादन, सबसे बड़ी उपलब्धि होगी! शुद्धता ही सांची की पहचान!!-जान लेवा सावित हो सकती है , 108 एम्बुलेंस जननी एक्सप्रेस! मरीजों की जान के साथ खिलबाड़!-विश्व का सर्वश्रेट स्कूल, मध्यप्रदेश के इस जिले में!-तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदारों सहित नायव तहसीलदार/प्रभारी नायव तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी!-IIITM ग्वालियर का परिसर नवप्रवर्तन रचनात्मकता रंगो से भरा!-" हर घर दिवाली अभियान " जीवन में खुशियाँ बाँटने की पहल!
Homeअंचलपुरानी आदतों को बदलना होगा, इसकी शुरूआत हम सबको करनी होगी:-सांसद श्री शेजवलकर

पुरानी आदतों को बदलना होगा, इसकी शुरूआत हम सबको करनी होगी:-सांसद श्री शेजवलकर

पुरानी आदतों को बदलना होगा, इसकी शुरूआत हम सबको करनी होगी:-सांसद श्री शेजवलकर

ग्वालियर:-  सहज तरीके से ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही राज्य एवं केन्द्र शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिले। क्षेत्र में प्रगति की संभावनायें प्रबल हैं। इसलिये जनपद पंचायत डबरा की ग्राम पंचायत सहोना को सांसद आदर्श ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। ग्राम सहोना में ग्रामवासियों से रूबरू होते हुए सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने यह बात कही। आदर्श ग्राम  निर्माण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। विभागीय अधिकारियों के समन्वय के साथ ही सभी ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम का विकास संभव हो सकेगा।

सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि पुरानी आदतों को बदलना होता है। प्रधानमंत्री का स्वच्छता मिशन कार्यक्रम राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है। ग्राम, शहर में स्वच्छता की चर्चा प्रत्येक जन चाहता है। शुरूआत हम सबको करनी होगी। संकल्प के साथ सभी गा्रमवासी ग्राम में हर गली, मोहल्ले में साफ-सफाई तथा जगह-जगह एकत्रित घूरे को हटाने में सहयोग प्रदान करें। आदर्श ग्राम के विकास के लिए सभी की सहमति एवं सुझाव की कार्ययोजना तैयार की जायेगी। व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले, यह ध्यान में रखा जाए। श्री शेजवलकर ने कहा कि आए दिन जल स्तर कम होता जा रहा है। भविष्य में पानी की समस्या विकराल न बने, इसके लिए पानी को सहेजकर रखना हमारी सबकी जिम्मेदारी है। दक्षिण प्रदेशों में पानी की रीसाइकिल करते हैं तथा पानी का उपयोग किया जाता है । ग्राम के बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही खेलकूद में महारथ होना चाहिए। खेल के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं। खिलाड़ी ग्राम में तैयार हो, इसके लिए खेल की सुविधाऐं उपलब्ध कराई जायेंगीं। जिससे बच्चों के बौद्धिक स्तर के साथ ही शारीरिक क्षमता में विकास होगा। ग्राम में योग प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया जायेगा। सामूहिकता की भावना में ग्रामवासियों के हित संभव हैं। बच्चे संस्कारवान हों, भाईचारा बढ़े, ऐसा सभी के सहयोग से आदर्श ग्राम स्थापित हो।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment