a
Copyright Hindustan Media Diary
31अक्टूबर एवं 1नबंबर को दो दिन रहेगी छुट्टी!-पुलिस निरिक्षक का तबादला आदेश जारी!-वायरल सूची को लेकर अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज!-दीपावली की छुट्टियां घोषित, सामान्य विभाग ने जारी किए आदेश! देखें कितने दिन?-सांची का एक और उत्पादन, सबसे बड़ी उपलब्धि होगी! शुद्धता ही सांची की पहचान!!-जान लेवा सावित हो सकती है , 108 एम्बुलेंस जननी एक्सप्रेस! मरीजों की जान के साथ खिलबाड़!-विश्व का सर्वश्रेट स्कूल, मध्यप्रदेश के इस जिले में!-तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदारों सहित नायव तहसीलदार/प्रभारी नायव तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी!-IIITM ग्वालियर का परिसर नवप्रवर्तन रचनात्मकता रंगो से भरा!-" हर घर दिवाली अभियान " जीवन में खुशियाँ बाँटने की पहल!
Homeअंचल7 शिक्षकों का निलंबन, तीन की वेतन वृद्धि रोकने के साथ एक अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त।

7 शिक्षकों का निलंबन, तीन की वेतन वृद्धि रोकने के साथ एक अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त।

7 शिक्षकों का निलंबन, तीन की वेतन वृद्धि रोकने के साथ एक अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त।

ग्वालियर:-  कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सोमवार को जिले के मुरार एवं डबरा जनपद पंचायतों के तहत ग्रामीण अंचल में संचालित विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में 6 शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर और एक शिक्षक द्वारा सामान्य जानकारी पूछने पर सही जवाब न देने के कारण निलंबन की कार्रवाई की। जबकि अपने कार्य के प्रति गंभीर न होने वाले तीन शिक्षकों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने और एक अतिथि शिक्षक की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत डबरा के ग्राम गिजौर्रा में प्रसूति योजना के तहत दो हितग्राहियों को योजना का लाभ न मिलने पर सचिव को निलंबित करने एवं जतारा में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।  श्री अनुराग चौधरी ने मुरार जनपद पंचायत के शासकीय माध्यमिक विद्यालय टाकोली के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पदस्थ पाँच शिक्षकों में प्राथमिक शिक्षक श्री विष्णुदत्त शर्मा, सहायक शिक्षक श्रीमती कल्पना गौतम, सहायक शिक्षक श्रीमती संध्या शर्मा, सहायक शिक्षक निधि गौड़ बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान बच्चों को अध्यापन कक्षों के बाहर खुले मैदान में पढ़ाए जाने पर शिक्षकों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि भविष्य में बच्चों को अध्यापन कक्षों में ही पढ़ायें। उन्होंने शाला प्रांगण टाकोली में हैण्डपम्प का व्यर्थ में बह रहे पानी को रोकने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर के अवलोकन के दौरान 8 बच्चे उपस्थित मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय के शिक्षक श्री मदन सिंह अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई करने और अतिथि शिक्षक श्री प्रदीप शर्मा की सेवा समाप्त करने तथा संकुल प्राचार्य डबका को नोटिस देने के भी निर्देश दिए। शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिजोरी डबरा के शिक्षक श्री प्रदीप मिश्रा की दो वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कक्षा-6वीं के छात्र अभिषेक से गणित के सवाल तथा अंग्रेजी एवं हिंदी में नाम लिखने और 13 का पहाड़ा सही सुनाने पर सराहना की। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र गिजौर्रा के निरीक्षण के दौरान श्रीमती उमा पत्नी सुनील को एवं श्रीमती सुमन को प्रसूति सहायता योजना का लाभ न मिलने पर पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों को नाश्ता एमडीएम समूह द्वारा न देने पर समूह को पृथक करने के निर्देश दिए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment