सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में एक्सरा होगा मात्र 20 रुपए में:- संभाग आयुक्त श्री ओझा
ग्वालियर:- ग्वालियर में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। अस्पताल के शेष रहे सभी कार्यों को एक माह में पूर्ण करने के निर्देश संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने दिए हैं। संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने शुक्रवार को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। चिकित्सकों और निर्माण एजेन्सी के लोगों से चर्चा कर निर्माण के शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री ओझा ने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
दो
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने बैठक के दौरान कहा कि अस्पताल में फिनिशिंग के जो भी कार्य शेष बचे हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने उपकरणों की स्थापना तथा स्टाफ की नियुक्ति और दुकानों के निर्माण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने बैठक में कहा कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए ओपीडी शुल्क 50 रूपए निर्धारित किया गया है। अन्य अस्पतालों से रेफर होकर आने वाले मरीजों के लिए यह शुल्क 30 रूपए किया जाए। इसके साथ ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मरीजों और आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले मरीजों के लिए यह नि:शुल्क रखा जाए। सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में सीधे आने वाले मरीजों के लिए ओपीडी शुल्क 50 रूपए की रखा जाए।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने डीन मेडीकल कॉलेज एवं अन्य चिकित्सकों के साथ अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही अस्पताल के पीछे की साईड निर्मित किए जा रहे नाला निर्माण के कार्य को भी देखा तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।