a
Copyright Hindustan Media Diary
जल, जंगल और जमीन का अधिकार जनजातीय समाज का मूल अधिकार :- मुख्यमंत्री डॉ यादव-राजस्व प्राप्ति में कोई कसर नहीं छोड़ेगे, 2510करोड़ राजस्व प्राप्त कर चूका है परिवहन विभाग:- परिवहन आयुक्त-डिप्टी कलेक्टर के तबादला आदेश जारी!-राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश!-प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना, खनिज परिवहन में सलग्न वाहनों की होगी जांच :- मुख्यमंत्री-4 आरोपियों पर 10-10हजार का इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर गद गद हुए श्रमिक और कहा, पहली बार कोई मुख्यमंत्री हमारे बीच आया है!-थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-भूखंड होंगे राजसात, कॉलोनाईजारों को आश्रय शुल्क जमा न करना पड़ सकता है भारी!-कार्य में लापरवाही पर तीन दिन का वेतन काटने एवं निलंबन के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा!
Homeअंचलसमाज में लैंगिक समता केवल कानून बनाकर नहीं लाई जा सकती:- संभाग आयुक्त श्री ओझा

समाज में लैंगिक समता केवल कानून बनाकर नहीं लाई जा सकती:- संभाग आयुक्त श्री ओझा

समाज में लैंगिक समता केवल कानून बनाकर नहीं लाई जा सकती:- संभाग आयुक्त श्री ओझा

ग्वालियर:-  संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि समाज में लैंगिक समता केवल कानून बनाकर नहीं लाई जा सकती। इसके लिए हमें अपनी मानसिक सोच में परिवर्तन की आवश्यकता है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों से इस दिशा में काफी सुधार देखने को मिला है। ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री ओझा बुधवार को होटल तानसेन में जेंडर सेंसटरजेशन एवं जेंडर बजटिंग विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री विकास नारायण राय ने अपने उदबोधन में कहा कि लैंगिक समता के लिए परिवार में, स्कूलों एवं कॉलेज में संवेदीकरण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज के बीच कार्य करने वाले विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी लैंगिक संवेदनशलाता के साथ काम करना जरूरी है। उन्होंने कार्यशाला में जेण्डर बजटिंग की अवधारणा पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यशाला में जीवाजी विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष श्री एम पी एस चौहान, एसपी साइबर क्राइम के श्री सुधीर अग्रवाल एवं नव गुरूकुल संस्था की कु. सुरभि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment