राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आदर्शों को हम सभी को अपने आचरण में उतारना चाहिए – श्री वर्मा
ग्वालियर:- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर जिला पंचायत कार्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सीईओ श्री शिवम वर्मा ने कहा कि पूज्य गाँधी के सामाजिक समता एवं समरसता के आदर्श हम सभी को अपने आचरण में उतारना चाहिए। उनके जन्म दिवस पर उनके पवित्र, त्यागमय, पारदर्शी जीवन और स्वआधारित जीवन दृष्टि का अनुशरण करते हुए जीवन में समर्पण और त्याग की भावना लाएं। अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहते हुए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन भलीभाँति करें । साथ ही फिट इंडिया प्लोगिंग गतिविधि आयोजन में कार्यालय तथा कार्यालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित करें। इस अभियान में आमजनों का सहयोग आवश्यक है।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारियों एवं उपस्थित जनों ने कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक एवं कचरे को एकत्रित किया। उन्होंने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम, प्लास्टिक हटाओ अभियान की शुरूआत की गई। जिला कार्यालय के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जाकर ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया। ग्राम में स्थित सभी शासकीय संस्थाओं के साथ ही गली मोहल्लों से कचरा एवं प्लास्टिक एकत्रित की गई।