a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलग्वालियरजिले में सभी त्यौहार शांति और सदभाव के साथ मनाए जाते हैं:- नवनीत भसीन

जिले में सभी त्यौहार शांति और सदभाव के साथ मनाए जाते हैं:- नवनीत भसीन

जिले में सभी त्यौहार शांति और सदभाव के साथ मनाए जाते हैं:- नवनीत भसीन

ग्वालियर:-  दशहरा, नवदर्गा एवं मिलाद-उन-नबी का त्यौहार शांति, सदभाव के साथ मनाने की अपील जिला शांति समिति ने की है। ग्वालियर की गौरवशाली शांति और सदभाव की परंपरा को कायम रखते हुए सभी त्यौहार शांति और सदभाव के साथ मनाने के उद्देश्य से जिला शांति समिति की बैठक मंगलवार को शाम कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला शांति समिति की बैठक में दशहरा एवं नवदुर्गा महोत्सव पर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कैमीकल अथवा रासायनिक वस्तुओं से मूर्ति के निर्माण एवं विसर्जन से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई के साथ-साथ जन जागृति का कार्य भी सभी के सहयोग से करने की अपील की गई। बैठक में माताओं के पण्डालों में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक रहेगी। सभी पण्डाल प्रभारियों को इस बात की सूचना देने के साथ ही इस पर सख्ती से अमल करने का भी निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में कहा कि जिन स्थानों पर नवदुर्गा के दौरान माताओं की स्थापना की जायेगी, उन सभी स्थानों पर विद्युत का अस्थाई कनेक्शन अनिवार्य होगा। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सागर ताल पर दुर्गा विसर्जन रात 12 बजे तक ही किया जायेगा। रात 12 बजे के पूर्व ही सभी लोग मूर्ति विसर्जन का कार्य सम्पन्न करें। विसर्जन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए है।
बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि दशहरे के अवसर पर निकलने वाले विजय जुलूस में शस्त्रो का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। विजयदशमी पर शहर में जिन स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम होता है वहाँ पर थाना स्तरीय शांति समिति की बैठकें आयोजित कर कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक तैयारियां की जाएं।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि ग्वालियर में सभी त्यौहार शांति और सदभाव के साथ मनाए जाते हैं। त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो से सावधानी बरती जाए तथा ऐसे लोगों को हतोत्साहित किया जाए। शांति समिति के सभी सदस्य भी शहर में शांति और सदभाव बनाए रखने में हमेशा की तरह सहयोग बनाए रखें। बैठक में मिलाद-उन-नबी के त्यौहार पर भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment