a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeअंचलएनसीसी ग्रुप मुख्यालय ग्वालियर में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय ग्वालियर में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय ग्वालियर में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

ग्वालियर:- एनसीसी ग्रुप मुख्यालय ग्वालियर में चले रहे वार्षिक प्रशिक्षण में 8MP BN NCC Gwalior द्वारा आयोजित पाँचवे संयुक्त वार्षिक  प्रशिक्षण शिविर में 500 गर्ल्स और बाँयज कैडेट्स भाग ले रहे हैं। यह कैम्प एनसीसी ग्रुप कमांडर, ब्रिगेडियर विक्रम सिंह यादव के निर्देशन में चलाया जा रहा है। कैम्प में प्रातः काल 5.30 बजे बाँयज और गर्ल्स कैडेट्स को एसएएफ ग्राउंड में पीटी कराई गई। डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल जे. देवादोस के निर्देशन में थल सैनिक कैम्प के लिए चयनित होने वाले एन.सी.सी. कैडेटों को फायरिंग रेंज में फायरिंग कराई गई। सीनियर डिवीजन के कैडेटों को हथियार के साथ ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया । सूबेदार आर के यादव एवं हवलदार बी के सिंह द्वारा कैडेटों को  फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट के माध्यम से जमीनी निशानों के महत्व की जानकारी प्रदाय की गयी।


अपने व्याख्यान में उन्होंने बताया कि लड़ाई के दौरान एक सैनिक किस प्रकार से जमीनी निशानों का इस्तेमाल करता है एवं कैसे सेना की कार्यवाही फील्ड सिग्नल और जमीनी निशानों  पर आधारित होती है।  ट्रैफिक पुलिस ग्वालियर के हवलदार शशिकांत तिवारी द्वारा यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी कैडेटों को प्रदाय की गई और व्याख्यान के अंत में सभी कैडेटों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान ब्रिगेडियर विक्रम सिंह यादव द्वारा  कैम्प कमांडेंट कर्नल राजबीर सिंह के साथ कैम्प का निरीक्षण किया गया। यूको बैंक एस ए एफ ग्राउंड के मैनेजर द्वारा शिविर में कैडेटों को कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी  देते हुए बताया कि धोखाधड़ी एवं चोरी से कैसे बचा जा सकता है? सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग्स के एन सी सी कैडेटों की एस ए एफ ग्राउंड में 400 मीटर की दौड़ की प्रतियोगिता कराई गई। ट्रेनिंग एरिया में एलएनआईपीई की  जुम्बा ट्रेनर अवंतिका एवं नेहा यादव द्वारा आधुनिक पद्धति ज़ुम्बा के माध्यम से व्यायाम कराया गया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment