a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeअंचलदोषी छात्रावास अधीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए – कमिश्नर श्री शर्मा

दोषी छात्रावास अधीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए – कमिश्नर श्री शर्मा

दोषी छात्रावास अधीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए – कमिश्नर श्री शर्मा

ग्वालियर:- संभागीय कमिश्नर श्री बी एम शर्मा ने जनजातीय कार्य विभाग की उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि जो छात्रावास अधीक्षक गलत तरीके से छात्र को छात्रावास में प्रवेश देने के मामले में दोषी पाए गए हैं, उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रकरण की जाँच करा ली गई है, जिसमें अधीक्षक के विरूद्ध आरोप सिद्ध पाए गए हैं। इसलिए संबंधित छात्रावास अधीक्षक पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने 7 दिवस में कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए। यह निर्देश कमिश्नर श्री शर्मा ने आज यहाँ मोतीमहल के मान सभागार में आयोजित अंतर विभागीय समन्वय बैठक में दिए।
इसी प्रकार कमिश्नर श्री बी एम शर्मा ने दतिया जिले की स्योड़ा तहसील के तहसीलदार की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश बैठक में उपस्थित दतिया के संयुक्त कलेक्टर को दिए। उक्त तहसीलदार द्वारा आदेश देने के बाद भी लम्बे समय से किसान की जमीन का सीमांकन नहीं किया गया है। इसलिए उक्त तहसीलदार की दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
कमिश्नर श्री शर्मा ने महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक को संभाग में निर्माणाधीन अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संभाग के जिलों से आए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी सोमवार यानि 8 जुलाई को लंबित समय-सीमा पत्रों का निराकरण करें, अन्यथा उसके अगले सोमवार अर्थात 15 जुलाई को संबंधित जिले के कलेक्टर को टीएल बैठक में बुलाया जायेगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment