a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलश्री गोयल एवं श्री जैन सेवानिवृत

श्री गोयल एवं श्री जैन सेवानिवृत

श्री गोयल एवं श्री जैन सेवानिवृत

ग्वालियर:- भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री मनोज गोयल अपना सेवाकाल पूर्ण कर आज सेवानिवृत हो गये हैं। उनके साथ ही राजस्व मंडल के सदस्य श्री आर.के.जैन भी सेवानिवृत हुए । मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दोनों सेवानिवृत अधिकारियों को भावभीनी बिदाई दी । इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री बी.एम. शर्मा,राजस्व मंडल के सदस्य श्री महेशचन्द्र चौधरी एवं श्री जे.के. जैन, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी तथा मंडल कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।


बिदाई के अवसर पर अध्यक्ष श्री मनोज गोयल ने कहा कि उनकी पदस्थापना राजस्व मंडल में पिछले 8 वर्षों से है । इस दौरान उन्होनें मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से रिकार्ड काम किया है । कर्मचारियों की कम संख्या उनके कार्य में कभी बाधा नहीं बना और काम में कोई कमी नहीं आई । उन्होनें कहा कि भविष्य में भी मंडल पूरी दक्षता के साथ कार्य करेगा । उन्होनें कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । सदस्य श्री आर.के. जैन ने कहा कि राजस्व मंडल कार्यालय में उन्हें अच्छा माहौल मिला एवं अपनत्व पाया । उन्होनें अध्यक्ष श्री गोयल के बारे में कहा कि उनसे कभी कोई समस्या नहीं आई। श्री जैन ने कहा कि अधिकारी कोई भी निर्णय लें, तो अपनी अन्तरात्मा से लें एवं निष्पक्ष होकर कार्य करें । ऐसे में यदि गलती हो भी जाए तो भी कुछ नहीं बिगड़ेगा ।
संभागीय कमिश्नर श्री बी.एम. शर्मा ने कहा ‍सेवानिवृति एक नियमित प्रक्रिया है, लेकिन सेवा के दौरान कुछ यादे अवश्य रह जाती हैं । उन्होनें कहा कि कार्यालय के सदस्यों को वे परिवार का सदस्य मानते हैं और वे याद रहते हैं । उन्होनें दोनों अधिकारियों के सुखद भविष्य की कामना की । राजस्व मंडल के सदस्य श्री महेशचन्द्र चौधरी ने कहा कि राजस्व मंडल में श्री गोयल का लंबा सेवाकाल रहा है । जो हमेशा याद किया जायेगा । उन्होनें सेवानिवृत होने वाले दोनों अधिकारियों की कार्यकुशलता की प्रशंसा की । कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि दोनों वरिष्ठ अधिकारियों से हमेशा उन्हें मार्गदर्शन मिलता रहा है और भविष्य में भी मिलता रहेगा । राजस्व मंडल के अधिकारी कर्मचारियों ने दोनोंअधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये ।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment