पानी को बनाया नहीं जा सकता लेकिन बचाया जा सकता है – सीईओ श्री वर्मा
ग्वालियर:- शासन निर्देशों के अनुक्रम में जनपद पंचायत मुरर की समस्त ग्राम पंचायतों में जल सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा द्वारा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत राहुली का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत प्लाट वाला नाला कैमाई नवील तालाब निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए अन्य ग्राम पंचायातों में जल संरक्षण एवं संवर्धन के कराए जा रहे कार्यों को सात दिवस में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। अन्यथा वर्षा के कारण संरचना का क्षतिग्रस्त होना संभावित है।
जल सम्मेलन में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए सीईओ श्री शिवम वर्मा ने कहा कि जल मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। पानी को बनाया नहीं जा सकता किंतु उसे बचाया जा सकता है। भविष्य का ध्यान रखते हुए पानी सहेजना हम सभी का कर्तव्य है। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में मच्छरदानियों का वितरण नहीं हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वासथ्य अधिकारी को परीक्षण कर मच्छरदानी वितरण कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार विद्युत बिल में अधिक राशि आने की शिकायत पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा पंचायत मुख्यालय पर विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए। जिसमें राजस्व विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
राहुली एवं निबुआपुरा के पहुँचमार्ग में वर्षाकाल के दौरान कीचड़ होने के कारण ग्रामवासियों को अवागमन में असुविधा होती है। मौके पर ही सहायक यंत्री मनरेगा को आवश्यक कार्रवाई करते हुए समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। ग्राम सुपावली में प्राथमिक विद्यालय भवन की जीर्ण-शीर्ण हालत होने के कारण अपलेखन की कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान ग्रामवासियों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उचित मूल्य की दुकान, स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्र, पेयजल आदि विषयों पर ग्रामवासियों से विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
ग्राम के एक युवक सुनील बघेल जिनके पिताजी का देहांत तीन वर्ष पूर्व हो गया है। उसकी पढ़ाई छूट गई है। सुनील की विधवा माँ को विधवा पेंशन स्वीकृत करने एवं उसकी आगे की पढ़ाई शुरू करवाने के लिए जिला प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सम्मेलन में आजीविका मिशन के तहत समूह निर्माण, कौशल पंजी, रोजगार मेला, स्वरोजगार प्रशिक्षणों पर जानकारी दी गई। इस मौके पर सीईओ जनपद पंचायत डॉ. विजय दुबे, सहायक यंत्री मनरेगा श्री शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जल सहेजने के लिए ग्रामवासियों ने किया श्रमदान
जल संग्रहण एवं जल संवर्धन के कार्य के लिए आयोजित जल सम्मेलन में सतही जल के एकत्रीकरण एवं भू-जल के उचित प्रबंधन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा द्वारा तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान किया गया। मौके पर अधिकारियों के साथ ग्रामीणजनों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए श्रमदान किया।