नकली बीज विक्रय पर डबरा में प्रकरण दर्ज
ग्वालियर:- खरीफ कार्यक्रम के तहत जिले में किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज प्राप्त हो, इसके लिए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिले में कहीं भी नकली बीज का विक्रय न हो, इसके लिए विकासखण्ड अनुभाग एवं जिला स्तरीय दल गठित किए गए हैं। दलों द्वारा नियमित निरीक्षण कर किसानों को पूर्ण गुणवत्ता का बीज उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। दल द्वारा गत दिवस डबरा के गायत्री मंदिर के पास प्रिंस ट्रेडिंग कंपनी पर बिना लायसेंस के बीज व्यापार करना पाया गया। संबंधित के विरूद्ध प्रकरण कायम कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उप संचालक कृषि श्री आनंद बड़ोनिया ने बताया कि दल द्वारा डबरा में बिना लायसेंस के बीज विक्रय करने का मामला पकड़ में आया है। सामग्री एवं रिकॉर्ड का अध्ययन करने पर पाया गया है कि क्रेता द्वारा धान-बीज कोटा रियल फर्म से प्राप्त कर अवैध पैकेट में गंगा सागर सीड के नाम से कृषकों को विक्रय किया जा रहा था। जाँच दल द्वारा संबंधित विक्रेता के विरूद्ध प्रकरण कायम कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में 10 हजार 575 क्विंटल बीज का लक्ष्य कृषकों को वितरण हेतु निर्धारित किया गया है। जिसके विरूद्ध जिले में 5 हजार 450 क्विंटल धान, 10 क्विंटल मक्का, 20 क्विंटल ज्वार, 80 क्विंटल बाजरा, 50 क्विंटल उड़द, 120 क्विंटल मूँग, 150 क्विंटल सोयाबीन बीज की उपलब्धता जिले में है। उप संचालक कृषि श्री बड़ोनिया ने कृषक भाईयों के लिए अपील की है कि कृषक केवल पक्के बिल पर ही बीज क्रय करें। बीज के संबंध में कोई भी दिक्कत अथवा नकली बीज विक्रय की कोई जानकारी हो तो कृषक हैल्पलाइन नम्बर 0751-2467920 पर अवश्य सूचित करें। किसानों की सूचना पर विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई की जायेगी।