मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मीडिया कार्यशाला 26 को
ग्वालियर:- लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप कार्यक्रम (मतदाता जागरूकता अभियान) के तहत मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मीडिया कार्यशाला का आयोजन 26 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से बाल भवन के सभागार में किया जा रहा है। मीडिया कार्यशाला में मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया जायेगा। लोकसभा निर्वाचन में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान को प्रभावी रूप से चलाने के उद्देश्य से मीडिया की सक्रिय भागीदारी के दृष्टिगत मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।