a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचललकड़ी की जगह कण्डों की होली जलाएँ जिला स्तरीय शांति समिति की शहरवासियों से अपील

लकड़ी की जगह कण्डों की होली जलाएँ जिला स्तरीय शांति समिति की शहरवासियों से अपील

लकड़ी की जगह कण्डों की होली जलाएँ जिला स्तरीय शांति समिति की शहरवासियों से अपील

ग्वालियर:- होली और अन्य त्यौहार शांति, सदभाव और भाईचारे के साथ मनाए जाएं। होली पर पर्यावरण संरक्षण के लिए लकड़ी के स्थान पर कंडों की होली जलाई जाए। खतरनाक रंगो का उपयोग होली पर न हो। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में आम नागरिकों से यह अपील की गई।
सोमवार को कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन की उपस्थिति में होली, रंगपंचमी, गुड़ी पड़वा, नवदुर्गा एवं रामनवमी, अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, परशुराम जयंती एवं रमजान आदि त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डेय, शांति समिति के सदस्य श्री संत कृपाल सिंह, शहरकाजी श्री अब्दुल हमीद कादरी, राजू फ्रांसिस सहित शांति समिति के सभी पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि ग्वालियर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से शहर में कण्डों की होली जलाने के लिये लोगों को समझाईश देने का कार्य शांति समिति के सभी पदाधिकारी करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की गौशाला में गोबर से लकड़ी और कण्डे बनाने का कार्य कराया जा रहा है। नगर निगम की गौशाला से शहरवासियों को गोबर की लकड़ी उपलब्ध कराई जायेगी।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शांति समिति की बैठक में कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। त्यौहारों पर आयोजित होने वाले धार्मिक समारोह राजनीतिक समारोह न बनें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। धार्मिक आयोजन के दौरान आम नागरिकों की सुविधाओं व शहर की व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग करने की अपील भी शहरवासियों से की गई है। शांति समिति के सदस्यगण भी अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्थाएँ बनाए रखने में सक्रिय भागीदारी निभायेंगे।
शांति समिति ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि होलिका दहन में पूरी सावधानी बरतें अर्थात डाम्बरीकृत सड़क, बिजली, टेलीफोन व केबिल बायर के नीचे होलिका दहन न करें। होली पर लकड़ी का अपव्यय न करते हुए कण्डों के इस्तेमाल को प्राथमिकता दिए जाने की अपील भी शांति समिति ने की है। होली त्यौहार पर प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करने पर भी शांति समिति ने विशेष बल दिया है।


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने इन सभी त्यौहारों पर पानी, बिजली व साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने समिति को भरोसा दिलाया कि होलिका पर्व पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये एहतियात के तौर पर पुख्ता इंतजाम रखे जायेंगे। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को सख्ती से रोका जायेगा। त्यौहार के समय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में त्यौहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।
त्यौहारों पर बिजली आपूर्ति कदापि बाधित न हो
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में मौजूद मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को साफ तौर पर हिदायत दी कि इन त्यौहारों के दौरान बिजली आपूर्ति कदापि बाधित न हो। उन्होंने कहा हर क्षेत्र के लिये नामजद ड्यूटी लगाएँ। वरिष्ठ विद्युत अधिकारी स्वयं भ्रमण कर देखें कि विभागीय अमला इन त्यौहारों के दिन अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें। उन्होंने कहा कि बेवजह बिजली की आपूर्ति बाधित होने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
बैठक के अन्य प्रमुख मुद्दे
जोर जबरदस्ती से चंदा वसूलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।
शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की दुकानें होली के त्यौहार पर रहेंगी बंद।
पुलिस दस्ते शहर भर में रखेंगे असामाजिक तत्वों पर नजर।
त्यौहारों पर भण्डारे को सड़क पर न करें तथा उनसे निकलने वाले दोने, पत्तल, पॉलीथिन को रोड़ पर न फेंकें। इसके लिये डस्टबिन की व्यवस्था की जाए।
गुड फ्राइडे त्यौहार के मद्देनजर गिरिजाघरों के आसपास साफ-सफाई के इंतजाम हों।
भण्डारों व त्यौहार के दौरान तीव्र आवाज के डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी।
इन सभी त्यौहारों पर स्थित पूजा घरों के मार्गों पर स्ट्रीट लाईट और सुरक्षा के किए जायेंगे पुख्ता इंतजाम।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment