प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए कहा है कि विकास के कार्यों की गति को तेज किया जाएगा। उन्होंने इंद्रमणी नगर में एमआइटीएस कॉलेज के पास की रोड़ का फुटपाथ 22.50 लाख से तथा 4 लाख से बनने वाली सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया ।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मेरे लिए ग्वालियर की जनता और क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है। उन्होंने फुटपाथ व सीसी रोड़ का भूमिपूजन करते हुए कहा कि आपका सेवक आपकी सेवा पूरी इमानदारी व निष्ठा से करेगा। श्री तोमर ने कहा कि हमने फसल ऋण माफी, कन्या विवाह के लिए 51 हजार, विधवा, विकलांग और वृद्ध पेंशन 600 रूपए की, किसनों के बिजली बिल आधे किये हैं। ग्वालियर व्यापार मेले की रौनक हमारी सरकार ने लौटाई। हमने रोड़ टेक्स में छूट प्रदान कराई। इसके साथ ही 1000 हजार बिस्तर के निर्माण कार्य का शुभारंभ हम करने जा रहे हैं। हमारी सरकार के लिए प्रदेश का विकास पहली प्राथमिकता हैं।
कर्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज हित में तेजी से कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पार्षद श्री चतुर्भुज धनोलिया, श्री मितेन्द्र दर्शन सिंह, श्री सुरेन्द्र चैहान सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।
आनंदनगर में 18 लाख से बनेगी सीमेंट कंक्रीट रोड़
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आंनद नगर के ए-ब्लाक में 18 लाख से बनने वाली सीमेंट कंक्रीट रोड़ का भूमिपूजन किया । कार्यक्रम में पार्षद शशी शर्मा, सुरेन्द्र चैहान नगर निगम के अधिकारी सहित क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने 18 लाख से बनने वाली सीमेंट कंक्रीट रोड़ का भूमि पूजन करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता है। अधिकारियों से कहा कि आनंद नगर में और विकास की अवश्यकता है। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय निवासियों के सुझावों को सुनकर निर्णय लिए जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गो के साथ बैठकर क्षेत्र के विकास का रोड़मेप तैयार करें।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र की छोटी छोटी समस्याओं को तत्परता से निपटाया जाये। गंदे पानी और सफाई की शिकायत का निराकरण तुरंत करें।