a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलपशुपालन मंत्री ने किया लाल टिपारा गौशाला का निरीक्षण

पशुपालन मंत्री ने किया लाल टिपारा गौशाला का निरीक्षण

पशुपालन मंत्री ने किया लाल टिपारा गौशाला का निरीक्षण

ग्वालियर:- प्रदेश सरकार गौ-शालाओं की स्थापना के साथ-साथ इस बात का भी पुरजोर प्रयास करेगी कि गौ-शालाएं आत्मनिर्भर बनें। गौ-शालाओ में वैज्ञानिक तरीके से गौ-मूत्र से जैविक फिनाइल, कीटनाशक, सीएनजी और गोबर लकड़ी उत्पादन जैसी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा। यह बात प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कही। श्री यादव रविवार को ग्वालियर में लाल टिपारा स्थित नगर निगम की गौ-शाला का निरीक्षण करने पहुँचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लाल टिपारा गौ-शाला को और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार से हर संभव मदद दिलाई जायेगी।

पशुपालन मंत्री श्री यादव ने कहा कि लाल टिपारा गौशाला में रह रहे गौवंश के इलाज के लिए पशुपालन विभाग से अलग से बजट दिलाया जायेगा। साथ ही यहाँ की अन्य समस्याओं का समाधान भी पूरी शिद्दत के साथ किया जायेगा। श्री यादव ने लाल टिपारा गौशाला में बनाए गए गायों के शेड, उपचार सेक्टर, गोबर लकड़ी निर्माण केन्द्र, गोबर गैस संयंत्र आदि का जायजा लिया। साथ ही नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा और गौशाला के प्रबंधन से जुड़े स्वामी अच्युतानंद महाराज सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर गौशाला को और बेहतर बनाने से संबंधित बिंदुओं पर विचार मंथन किया।
नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा ने इस अवसर पर जानकारी दी कि गौशाला के विस्तार के लिये हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा 32 बीघा जमीन मुहैया कराई गई है। जनभागीदारी से इस जमीन की वाउण्ड्रीवॉल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। पुरानी गौशाला लगभग 60 बीघा रकबे में संचालित है। उन्होंने बताया कि गौशाला के संचालन पर नगर निगम हर साल लगभग 12 करोड़ रूपए खर्च कर रहा है। गौशाला की आय बढ़ाने के लिये गोबर लकड़ी, जैविक फिनाइल, कीटनाशक व अन्य उत्पादों का निर्माण शुरू किया गया है। साथ ही सीएनजी गैस उत्पादन के लिये विभिन्न गैस कंपनियों से संपर्क किया गया है। कंपनियों ने यहां सीएनजी उत्पादन के लिये सैद्धांतिक सहमति जताई है।

पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा गौवंश के प्रबंधन के लिये सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों के आस-पास गौशालाएं खोलेगी। इसी के तहत ग्वालियर जिले के अंतर्गत आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटीगाँव एवं मोहना के बीच ग्राम सिरसा के समीप प्रदेशभर के लिए मॉडल गौशाला स्थापित की जायेगी। यहाँ स्थित देव नारायण धाम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर यह गौशाला विकसित होगी। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा हर पंचायत में गौ-शाला स्थापित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। आरंभ में 10 से 15 गाँवों के बीच आदर्श गौ-शाला स्थापित की जायेंगीं, जिससे अन्य गौशालाएं इनसे प्रेरणा ले सकें। साथ ही किसान गौवंश के संरक्षण के प्रति संवेदनशील हों और गौवंश उनकी आय का प्रमुख जरिया भी बने।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment