जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण।
ग्वालियर:- ओपीडी के बाहर बोर्ड पर प्रदर्शित करें कि किस चिकित्सक की ड्यूटी ओपीडी में, किसकी आकस्मिक चिकित्सा कक्ष और किसकी रात्रिकाल में ड्यूटी है। साथ ही अस्पताल परिसर में मरीजों एवं उनके अटेंडर्स के बैठने के लिये बेहतर व्यवस्था करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री भरत यादव ने जिला चिकित्सालय मुरार के सिविल सर्जन डॉ. व्ही के गुप्ता को दिए। श्री यादव ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय मुरार का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय की ओपीडी, विभिन्न वार्ड व नि:शुल्क औषधि वितरण केन्द्र सहित सम्पूर्ण अस्पताल परिसर का बारीकी से जायजा लिया। श्री यादव ने गैर हाजिर मिले चिकित्सक व पैरामेडीकल स्टाफ के सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल परिसर में जगह-जगह डस्टबिन रखवाने और शौचालय सहित सम्पूर्ण परिसर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने की हिदायत सिविल सर्जन को दी। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में मरीजों को भटकना न पड़े, इसलिये पूछताछ केन्द्र को सक्रिय करें। श्री यादव ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थायें अगले 15 दिन के भीतर दुरूस्त कर लें अन्यथा सिविल सर्जन व्यक्तिश: जवाबदेह होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। अस्पताल परिसर के सौंदर्यीकरण तथा मरीजों की सुविधाओं से संबंधित कार्य जनभागीदारी योजना और रोगी कल्याण समिति मद से कराने को कहा।